महाराणा प्रताप के बारे में रोचक तथ्य

महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी वो बातें जो आपको जाननी चाहिए 

महाराणा प्रताप मेवाड़ के शासक राजपूतों के सिसोदिया वंश के महाराणा उदय सिंह के पुत्र थे।

मई 9, 1540 कुम्भलगढ़ दुर्ग, मेवाड़ (वर्तमान में: कुम्भलगढ़ दुर्ग, राजसमंद जिला, राजस्थान, भारत)

महाराणा प्रताप का जन्म

महाराणा प्रताप की माताजी जयवंता बाई उनको बचपन में ही शौर्य कहानियाँ सुनाया करती थी 

महाराणा प्रताप को एक मजबूत राजपूत चरित्र का व्यक्ति कहा जाता था, वे कहीं अधिक बहादुर और शूरवीर थे। 

उनकी दयालुता और न्यायपूर्ण निर्णय लेने की क्षमता ने उनके शत्रुओं का भी दिल जीत लिया

 वह भारत के एकमात्र ऐसे शासक थे जिन्होंने मुगलो को शासन को नहीं दिया और इस लिए वह आज तक देश के सबसे प्रसिद्ध शासक है।

हल्दीघाटी का युद्ध मुग़ल बादशाह अकबर और महाराणा प्रताप के बीच 18 जून, 1576 ई. को लड़ा गया था

महाराणा प्रताप का 57 वर्ष की आयु में शिकार के दौरान लगी चोट के कारण निधन हो गया।

Download Maharana Pratap Photos